खगडि़या, अगस्त 18 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर चार वारंटी समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर धूतौली पंचायत के ब्रह्मा गांव निवासी उदित यादव के पुत्र लाल बहादुर यादव, जगदीश यादव के पुत्र रमेश यादव, रघुनाथ यादव के पुत्र कपिल देव यादव हरदिया गांव निवासी जगदेव पासवान के पुत्र रविंद्र पासवान सहित हरदिया गांव निवासी कांड संख्या 286/23 के अभियुक्त बलराम यादव के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लाया गया। जहाँ से पांचो आरोपियों पर आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...