मोतिहारी, जुलाई 13 -- पताही(पू.चं.), निज संवाददाता। शराब के अड्डे पर छापेमारी करने चप्पल पहनकर पहुंचे सिपाही व आधी वर्दी में गए चौकीदार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी ने पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस छापेमारी का वीडियो मिला है। इसमें सिपाही प्रवीण कुमार चप्पल में था तथा चौकीदार मनोज राय आधी वर्दी में दिख रहा है। इसको लेकर कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि पताही पुलिस टीम अवैध शराब की सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान एक सिपाही ने चप्पल पहन रखी थी। वहीं चौकीदार आधी वर्दी में था। चौकीदार मनोज राय पैंट तो वर्दी की पहना है पर ऊपर टीशर्ट पहने हुए है। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

हिंदी हिन...