मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने श हर के कई प्रमुख रेस्टोरेंट्स व होटलों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पाया गया। अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में सड़े हुए खाद्य पदार्थ मिले: सदर एसडीओ ने बताया कि राजा बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान टीम को सड़े हुए खाद्य पदार्थ मिले। इन पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर के पास भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, रेस्टोरेंट के स्टोर रूम और किचेन को भी ...