पूर्णिया, मई 1 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 6.080 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने डुमरी गांव में नन्दकिशोर मंडल के घर से कुल 4.560 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। वही उसी गांव में सुरेश सिंह के घर से कुल 1.520 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस आने की भनक लगते ही सुरेश सिंह भागने ने सफल हो गया। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा संदीप गोल्डी थाना पहुंच पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में बतौर मजिस्ट्रेट के रूप ने बीडीओ अ...