सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ सीएचसी के सामने बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर को लेकर स्वास्थ्य टीम संदेह के घेरे में है। विभागीय नियम के अनुसार छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट का रहना आवश्यक है, बावजूद पैथोलॉजी पर बिना मजिस्ट्रेट के छापेमारी के खेल से टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक भी संजीदा नहीं है। इससे अवैध कारोबार का खेल बेरोकटोक चल रहा है। शोहरतगढ़ सीएचसी के सामने लगभग पांच वर्ष से एक पैथोलॉजी सेंटर का कारोबार बिना पंजीकरण के अवैध रूप से फलफूल रहा है। सात अक्टूबर को नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार व पटल सहायक महेंद्र कुमार की टीम ने शाम 4.50 बजे उक्त पैथोलॉजी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संचालक लैब पर जांच करते पकड़ा गया, लेकिन मौके पर पैथोलॉ...