महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पॉस मशीन में खाद का स्टाक दिखने के बाद भी उर्वरक दुकानों के बंद रहने की सूचना पर डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर चारों तहसील के एसडीएम ने गुरूवार को 28 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में खाद की सात दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें से दो दुकान सील, तीन दुकानदारों से स्ष्पटीकरण, दो दुकानों के लाइसेंस निरस्तकरण की संस्तुति की हुई। एआर सहकारिता सुनील गुप्ता ने भी लापरवाह समिति के सचिवों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है। नौतनवा क्षेत्र के बी पैक्स साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव मनोज कुमार गुप्ता को निलंबन का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा नौतनवा के एडीओ कोआपरेटिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चौतरफा कार्रवाई से खाद के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में हड़कंप देखने को मिला। जिला स...