जहानाबाद, जून 12 -- जहानाबाद। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के धंधेबाजों एवं कांडों में वांछित फरार लोगों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के क्रम में बुधवार की देर रात तक 53 लोग पकड़े गए जिसमें 47 लोगों की गिरफ्तारी शराब बेचने और पीने के मामले में हुई है। छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाने में आपराधिक मामले दर्ज थे जिन्हें गुरुवार को जेल भेजा गया। एसपी के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि सर्च अभियान के दौरान छिपाकर रखा हुआ तकरीबन दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। अंग्रेजी और महुआ शराब भी जप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...