जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी के क्रम में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लोग गिरफ्तार किए गए। इसमें पांच लोग पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं। नौ लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। पुलिस के अनुसार हुलासगंज थाने की पुलिस ने खुदौरी गांव के राहुल कुमार, परस विगहा थाने की पुलिस ने बघेता गांव के निवासी लालचंद दास, रोहित दास, खदेरन मांझी और दिनेश मांझी की गिरफ्तारी की। ये सब कांडों के आरोपित हैं। इसके अलावे कड़ौना, भेलावर, पाली, नगर और मखदुमपुर थाने की पुलिस ने एक-एक और शकूराबाद एवं काको थाने की पुलिस ने दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया , जो शराब के मामले में पकड़े गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...