जहानाबाद, अगस्त 31 -- भट्ठी तोड़ जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा फरार अभियुक्तों और शराब का सेवन व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात तक अलग-अलग क्षेत्रों से कांडों में वांछित नौ लोग गिरफ्तार किए गए। एक की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जावा महुआ नष्ट कर निर्मित महुआ शराब जब्त किया। शराब बनाने की एक भट्ठी भी तोड़ी। रविवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गयी। बताया गया है कि हुलासगंज थाने की पुलिस ने सूरजपुर गांव के निवासी मुकेश कुमार, रघुनाथपुर निवासी अरविंद कुमार और बैगनी विगहा के निवासी कमलेश पासवान को गिरफ्तार किया। इन तीनों के विरुद्ध थाने में कांड दर्ज कराया गया था। बैगनी विगहा गांव से ही सुबोध पासवान की भी गिरफ्तारी...