खगडि़या, नवम्बर 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम पुलिस ने बुधवार को सोनवर्षा गांव से एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सोनवर्षा गांव निवासी गोपाल मुनी के पुत्र लोकेश कुमार को नशे की हालत पाया गया। जहां से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार आरोपित पर सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...