महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के निकट के नरकटहां गांव में बड़े पैमाने पर चल रही मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर सीज कर दिया। खनन विभाग ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी को संपत्तियों पुलिस चौकी के सुपुर्द कर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी हुई है। तहसील क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। खनन कारोबारी पोकलेन से लेकर जेसीबी तक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। तहसील प्रशासन से लेकर अन्य अधिकारियों तक मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद अवैध खनन के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। नौतनवा एवं सोनौली थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले...