जहानाबाद, नवम्बर 25 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी जारी है। छापेमारी और सर्च अभियान में सोमवार की देर रात तक छुपाकर रखा हुआ एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने कांड और शराब मामले के आरोपित पांच लोगों की गिरफ्तारी की। पुलिस के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने बभना मोहल्ला के प्रमोद विंद को गिरफ्तार किया। पारसविगहा थाने की पुलिस ने नवादा के गोविंदपुर निवासी अश्वनी कुमार और जितेंद्र कुमार को पकड़ा। कड़ौना के मोकर निवासी आकाश कुमार की गिरफ्तारी की गयी। ऊक्त लोग शराब के मामले में पकड़े गए हैं। एक व्यक्ति पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार महुआ शराब बनाने के लिए धंधेबाजों ने ड्रम और जरकीनों में करीब 110 किलो जावा महुआ ...