गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शहर के एक पॉश रिहायशी क्षेत्र की मार्केट में गुपचुप तरीके से प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचे जाने का बड़ा मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सूचना के आधार पर सेक्टर-49 स्थित साउथ सिटी-2 की एक मार्केट में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध ई-सिगरेट और संबंधित उत्पाद बरामद किए गए। सीएम फ्लाइंग टीम को यह जानकारी मिली थी कि साउथ सिटी-2 के बी-ब्लॉक मार्केट स्थित एन के पान नामक दुकान पर धड़ल्ले से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेची जा रही है, जबकि यह उत्पाद देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने तत्काल दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान पर विरेंद्र चौरसिया नामक एक व्यक्ति मौजूद मिला, जिसने अपनी पहचान संगम विहार दिल...