जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- ढाई क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, देसी शराब हुई जब्त एक देसी कट्टा व गोली का खोखा भी पुलिस ने की जब्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले में विधि - व्यवस्था के मधेनजर और संगीन एवं सामान्य कांडों में फरार अभियुक्तों और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न थानों की पुलिस में 16 लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें तीन व्यक्ति आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित हैं। इस दौरान एक देसी कट्टा और गोली का एक खोखा भी जब्त किया गया। शराब का धंधा करने के मामले में तीन लोग पकड़े गए। अन्य की गिरफ्तारी बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं उत्पाद अधिनियम के मामले में हुई है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सघन अभियान चलाय...