जहानाबाद, अप्रैल 23 -- काको। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने बरामा गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति विकास कुमार तथा डोमन यादव बताया जाता है। इस मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि उक्त दोनों लोगों पर 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...