महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे में वन विभाग की टीम ने एक सूचना के आधार पर जड़ी-बूटी की दो दुकानों पर छापेमारी की। टीम में शामिल एसडीओ लक्ष्मीपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह, रेंजर निचलौल सुनील राव व अन्य वनकर्मियों ने आयुर्वेदिक दुकानों से संदिग्ध सामान बरामद किया। इसे विभागीय अभिरक्षा में लेकर जांच के लिए सील कर दिया। रेंजर ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध सामान को सील कर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...