जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- जहानाबाद। नगर थाने की पुलिस ने इरकी मोहल्ला में छापेमारी कर मोहल्ला की निवासी एक मां और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं में चिंता देवी और उनकी बेटी वीणा कुमारी शामिल हैं। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के विरुद्ध पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज था। पुलिस तलाश कर रही थी। छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...