देवघर, अक्टूबर 19 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस और बिहार के बांका सहित देवघर उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए दोनों अवैध शराब कारोबारियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। हमले में जसीडीह थाना के एएसआई अनीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के संबंध में उत्पाद विभाग देवघर में पदस्थापित एसआई मणिकांत कुमार ने दर्ज मामले में बताया है कि सीमावर्ती बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सीमावर्ती गांव चरकीपहाड़ी में देसी शराब निर्माण की सूचना मिली थी। सूचना पर देवघर व बांका मद्य निषेध विभाग की संयुक्त टीम जसीडीह पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव के रोबिन सोरेन औ...