मथुरा, जुलाई 3 -- मथुरा। जिला खाद बीज विक्रेता कल्याण समिति ने कलक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने खाद-बीज व कीटनाशक विक्रेताओं पर लगातार छापेमारी कर प्रताड़ित करने का विरोध किया, वहीं कार्रवाई न रुकने पर लाइसेंस समर्पण की चेतावनी दी। उन्होंने एक दिवसीय प्रदेशव्यापी सांकेतिक बंदी कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि कई जिलों में लाइसेंस निलंबित कर मुकदमे कर दिए हैं। उनसे अपराधियों सा बर्ताव हो रहा है। मांग न मानने पर लाइसेंस समर्पण कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। इससे खरीफ में खाद, बीज व कीटनाशक आपूर्ति बाधित हो सकती है। इसमें रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष सत्यप्रकाश पराशर, राजकुमार, भगवान दास, देवेन्द्र सिंह, राजेश कौशिक, विजय रावत, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, शरद अग्रवाल आदि मौजू...