सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में रविवार की सुबह सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से लोजपा नेता रईस खान के घर पर छापेमारी की थी। इस छोपमारी के दौरान रइस खान के घर से रेगुलर पिस्टल-2, देसी कट्टा-1, कारतूस-43, मादक पदार्थ-4.50 किग्रा, मोबाइल-10, वॉकी टॉकी डिवाइस-2, बुलेटप्रुफ जैकेट-1, चार पहिया वाहन-6, मोटरसाइ‌किल-1, चाकू-2 व अन्य सामग्री बरामद की गयी। छोपमारी के दौरान डीआईजी के अलावा एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अजय कुमार, सिसवन सीओ पंकज कुमार सहित एसटीएफ व अन्य पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे। इस मामले में स्थानीय थाने में कुल तीन एफआईआर दर्ज कराई गई है। तीनों एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस जांच - पड़ताल शुरू कर दी है। पहले एफआईआर में चार लो...