बक्सर, जनवरी 24 -- उदासीनता भरियार बाजार में संचालित हो रहे हैं अवैध मेडिकल दुकान जिला प्रशासन व ड्रग्स विभाग नहीं कर रहा है सार्थक पहल चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चंदा पंचायत अंतर्गत भरियार चौक पर ड्रग्स विभाग की छापेमारी के बावजूद अवैध मेडिकल कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं। बगैर डिग्री, प्रशिक्षण व लाइसेंस के दवाइयों की बिक्री खुलेआम की जा रही है। इससे ग्रामीणों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ समय पूर्व ड्रग्स विभाग ने भरियार चौक पर छापा मारकर अवैध मेडिकल दुकानों को पकड़ा था। लेकिन, कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। नतीजन भरियार चौक पर आज भी झोला छाप डॉक्टर और बिना लाइसेंस वाले मेडिकल संचालक दवाएं बेच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जानकारी के आभाव में मरीज इन दवाओं का सेवन कर रहे हैं, जि...