कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र भेड़ी जंगल गांव में प्रशासन के लाख छापेमारी के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन जोरों पर हो रहा है। ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन रोकने की मांग की है। खड्डा थाना क्षेत्र के भेडी जंगल गांव में काफी दिनों से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है। इसमें कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में रात के अंधेरे में अंजाम दिया जा रहा हैं। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और अवैध बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली सहित खनन में संलिप्त जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया था। इसी तरह खनन अधिकारी ने भी कुछ सप्ताह पूर्व मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां अवैध बालू खनन करने की पुष्टि हुई। लेकिन बालू कारोबारी पकड़ म...