सीतामढ़ी, अप्रैल 9 -- बाजपट्टी। बाजपट्टी थाना के शिवाईपट्टी गांव में छापेमारी के बाद पुलिस के साथ लौट रहे अपहृता के परिजनों पर मंगलवार की दोपहर में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। इसमें परिजन बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के अनुसार दो राउंड फायरिंग की गयी है। फायरिंग करने वाला फरार हो गया। सूचना के बाद बाजपट्टी थाना, डीआईयू की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों व पीड़ितों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बाजपट्टी थाना में पीड़ित व प्रशिक्षु डीएसपी से घटना के संबंध में जानकारी ली। अपहरण के आरोपी के घर छापेमारी करने गई थी डुमरा थाना पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरा थानाध्यक्ष रवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल डुमरा थाना में लड़...