अमरोहा, मई 6 -- बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार की देर बिजली विभाग की टीम ने शहर के मोहल्ला कोर्ट व अन्य स्थानों पर छापेमारी की। विभाग ने रात्रि करीब एक बजे से चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 23 लोगों को अनधिकृत रूप से मीटर से अतिरिक्त केबल जोड़कर सीधे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जा रही बिजली को पकड़ा और सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...