संतकबीरनगर, मई 17 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र की घोरांग गांव में आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे। आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारी के निर्देशानुसार संतकबीरनगर की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से धनघटा थाना क्षेत्र घोरांग गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 100 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया। लगभग 17 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मौके पर टीम में मुख्य रूप से आबकारी निरीक्षक धनघटा राजकिशोर पटेल, आबकारी निरीक्षक, खलीलाबाद विजय आनंद एवं आबकारी निरीक्षक मेंहदावल बिपिन कुमार यादव अपने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...