संवाददाता, नवम्बर 6 -- यूपी में शाहजहांपुर के तिलहर के मोहज्जमपुर गांव में आरोपी की तलाश में दबिश के दौरान छत से गिरकर युवक के पिता की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसको पीटने के बाद धक्का दे दिया। इस मामले में एक दरोगा व सिपाही के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। बसपा के कटरा विधानसभा के जोन प्रभारी सत्यभान (50) के बेटे पर कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार देर शाम पुलिस उनके घर दबिश देने आई थी। आरोपी युवक नहीं मिला तो पुलिस ने युवक के पिता को पकड़ लिया। छत पर पिटाई के बाद दरोगा ने सत्यभान को नीचे फेंक दिया। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार तड़के सत्यभान की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि सत्यभान खुद गिरकर घायल हुए थे और शाहजहांपुर म...