आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में एक कंपनी के ट्रेडमार्क के नाम पर नकली ब्रांड के मोटर बेचने के धंधा का फंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नगर के सिविल लाइंस मोहल्ला स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर फिल्ड मार्शल ब्रांड के 12 नकली मोटर बरामद किये। इस मामले में कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा ने दुकानदार के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिल्ड मार्शल कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा ने गुरुवार को एसपी से मिल कर शिकायती पत्र दिया कि उनके कंपनी के ब्रांड के नाम से नकली मोटर, जनरेटर, पंप आदि के बिक्री किये जा रहे हैं। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइंस मोहल्ला स्थित जेपी मशीनरी स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान फिल्ड मार्शल ब्रांड के 12 नकली मोटर बरामद हुआ है। इस मामले में कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर ...