हाजीपुर, जून 19 -- महुआ । सं.सू. विद्युत चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान 5 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जिस पर जुर्माना करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महुआ सब स्टेशन के कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपने कर्मियों के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान मंगुराही वार्ड संख्या 6 विषहर स्थान में दीपलाल पासवान के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। उन पर 9,879 जुर्माना किया गया है। कन्हौली विशनपरसी वार्ड संख्या 10 में राम नारायण राय के यहां बिजली चोरी में 34,766 जुर्माना किया गया। इसी वार्ड में उपेंद्र राय भी बिजली चोरी में 34,766 जुर्माना तय किया गया है। महुआ मुकुंदपुर पंचमुखी चौक वार्ड 24 में मनोहर ठाकुर के यहां 2,658 रुपए बकाया और 7,360 जुर्माना किया गया है।मंगुराही पंचायत के करहटिया ...