मोतिहारी, जुलाई 30 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। सावन के पावन मास को लेकर पहाड़पुर पुलिस शराब धंधेबाजों व नशेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान सोमवार देर शाम को सरेया धानगढ धांगड़ टोली गांव के पास से चार नशेबाजों को नशे की हालत में उत्पात मचाते गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नशेबाजों में थानाक्षेत्र के सीमावर्ती जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा घोसा टोला गांव निवासी अखिलेश सहनी,नौतन थाना के गहीरी कोठी मन टोला गांव निवासी सुभाष मांझी,सरेया कानू टोला निवासी नागेश्वर हजरा व सरेया वृति टोला गांव निवासी पिन्टु कुमार उर्फ कृष्णा कुमार शामिल हैं। बताया कि उक्त सभी गिरफ्तार नशेबाजों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...