मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी, निसं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। मद्य निषेध विभाग ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। इसमें 3 शराब तस्करों व 23 लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 30 लीटर विदेशी शराब व 662 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी सदर उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले में 171 जगहों पर छापेमारी की गई। मामले में 18 अभियोग दर्ज किए गए हैं। वहीं छापेमारी के दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी शराब तस्कर मुन्ना सिंह को 40 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुन्ना सिंह पर पूर्व से चिरैया थाना में दर्ज है। उक्त मामले में वह फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...