सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव में सोमवार की रात मद्यनिषेध की टीम ने छापेमारी की। जहां पर दो शराब धंधेबाज सहित चार पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुछ शराब धंधेबाजों ने पुलिस के सथ बदसुलूकी भी की। वहीं मंगलवार को गिरफ्तारी के विरोध में रुन्नीसैदपुर-औराई पथ को जाम कर प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात पूरी तरह ठप हो गयी। लोगों को काफी परेशानी हुई। बाद में स्थानीय बुद्धीजीवियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित को शांत कराकर जाम समाप्त कराया। रुन्नीसैदपुर मध्य निषेध थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि पटना से आयी टीम के साथ स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी करने बलिगढ़ गांव स्थित ढंगर टोली पहुंचे। जहां से दो धंधेबाज स्व किसुन ढंगर के पुत्र सूरज ढ...