रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने शहर के 10 अस्पतालों और क्लीनिकों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कई स्वास्थ्य केंद्रों में अनियमितताएं मिलीं हैं। टीम ने कागजी खामियों को लेकर संबंधित अस्पताल प्रबंधनों को सख्त चेतावनी देते हुए तय समय सीमा में दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम की पहली कार्रवाई नैनीताल रोड स्थित रिद्धिम मेडिकल सेंटर में हुई, जहां अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ अवकाश पर मिले और सीसीटीवी व बॉयोमेट्रिक मशीनें बंद पाई गईं। साथ ही केंद्र का सीईए एक्ट के तहत पंजीकरण भी उपलब्ध नहीं था। डॉ. सिंह ने प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर सभी आवश्यक ...