मोतिहारी, सितम्बर 2 -- बंजरिया,एसं। बंजरिया पुलिस ने रविवार को छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब , देशी चुलाई शराब के साथ शराब बेचते हुए दो और शराब पीते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुईं है । छापेमारी थाना क्षेत्र के झखिया और चैलाहा में संयुक्त रूप से किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की 25 बोतल बीयर की 14 पीस विस्की की 4 पीस सहित 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं तीन हजार देसी अर्धनिर्मित चुलाई शराब को विनिष्ट किया गया है । जबकि शराब बनाने में इस्तेमाल तीन गैस सिलिंडर व तीन गैस चूल्हा जब्त कर लिया गया है। छापेमारी टीम में बंजरिया थाना सहित ए एल टी एफ सेंट्रल, ए एल टी एफ की 1, 2 सदर सहित मोतिहारी व ए एल टी एफ अरेराज के टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम म...