अमरोहा, जून 19 -- राज्य कर विभाग की टीमों ने मंगलवार को रामपुर और बिजनौर समेत जिले में भी छापा मारा था। राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरए सेठ के नेतृत्व में गठित टीमों ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। राज्य कर की एक टीम ने जोया कस्बे में पुरानी बैट्री के स्क्रैप, इनवर्टर, सोलर पैनल आदि की खरीद व बिक्री करने वाले स्क्रैप कारोबारी के यहां भी छापा मारा था। व्यापारी पोर्टल के मुताबिक घोषित खरीद व बिक्री के बावजूद टीम को मौके पर स्टॉक कम मिला था। व्यापारी के अभिलेखों में भी अंतर पाया गया था। व्यापारी टर्नओवर के सापेक्ष कैश कम जमा कर रहा था। जांच के दौरान जीएसटी चोरी पकड़े जाने पर व्यापारी ने 29 लाख रुपये जमा किए थे। बुधवार को अधिकारियों के छापे के डर से व्यापारियों ने स्क्रैप व बैटरी क...