गंगापार, अगस्त 14 -- घूरपुर बाजार में गुरुवार की दोपहर आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना फैली तो बाजार में अफरातफरी मच गई। इस बीच कारोबारियों ने दुकान बंद कर निकल भागे। घूरपुर बाजार में गुरुवार की दोपहर किसी ने अफवाह फैला दी कि बाजार में आयकर विभाग की टीम आ गई है। आयकर टीम के आने की सूचना होते ही बाजार की दुकानें बंद होने लगी और बाजार में खलबली मच गई। एक बजे से तीन बजे तक तक दुकानें बंद रहीं। बाद में पता चला कि जीएसटी से संबंधित फ्लाइंग स्क्वायड टीम क्षेत्र के जसरा, जारी समेत अन्य बाजारों में छापेमारी की है तो दुकानदारों ने दुकानें खोली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...