कोडरमा, दिसम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। दवा दुकानों में लगातार मिल रही अनियमितताओं और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी, थाना से सरवन राम तथा एएसआई दाऊद पावरिया शामिल थे। जैसे ही टीम छापेमारी के लिए क्षेत्र में निकली, इसकी सूचना दवा दुकानदारों तक पहुँच गई। परिणामस्वरूप, क्षेत्र के अधिकांश थोक एवं खुदरा दवा दुकानदार अपने-अपने दुकान बंद कर फरार हो गए। टीम जब दुकानों पर पहुंची, तो लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद मिले। अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि छापेमारी की जानकारी पहले ही दुकानदारों को लीक हो गई थी, जिसके कारण सभी...