मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गरहां थाने के लालपुर चौर से पुलिस ने ट्रक पर लोड करीब 50 लाख की शराब जब्त की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज वहां से फरार हो गए। हालांकि, धंधेबाज आधी से अधिक शराब ट्रक से निकाल चुके थे। पुलिस को ट्रक से 150 कार्टन शराब मिली है। मद्यनिषेध को मंगलवार रात सूचना मिली कि ट्रक से शराब उतारकर लालपुर चौर से छोटी गाड़ियों से धंधेबाज ले जा रहे हैं। इसकी जानकारी मद्य निषेध ने गरहां पुलिस को दी। पुलिस छापेमारी के लिए निकली, लेकिन इसकी सूचना धंधेबाजों को हो गई। धंधेबाज शराब लोड सभी गाड़ियों को लेकर फरार हो गए। ट्रक लेकर भाग रहे चालक को रास्तों की सही जानकारी नहीं मिली। वह गाड़ी ऐसे रास्ते में ले गया जो चवर में जाकर खत्म हो जाता है। अंत में गाड़ी छोड़कर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शराब लदे ...