मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल में विद्युत चोरी के खिलाफ चेकिंग और छापेमारी की कार्रवाई की गई। बिजली एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर हाईलॉस फीडरों पर चेकिंग और छापेमारी में 631 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए। जिनमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मेरठ के हाईलॉस एरिया लिसाड़ीगेट, सरधना टाउन तथा जनपद बागपत के बड़ौत टाउन, जनपद गाजियाबाद के बमहैटा, कलछीना (मोदीनगर), टीला, झंडापुर, महाराजपुर तथा खड़खड़ (साहिबाबाद), जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाईलॉस एरिया खुर्जा, जनपद हापुड़ मे हापुड़ टाउन, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन, जनपद शामली में ऊन, जनपद सहारनपुर मे अम्बाला रोड एरिया, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाउन एवं जेवर टाउन में विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मुरादाबाद के चिन्...