बागपत, अक्टूबर 14 -- किशनपुर बराल बस स्टैंड के पास सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की अीम ने छापेमारी कर 200 किलो सिंथेटिक मावा पकड़कर नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार सुबह को किशनपुर बराल बस स्टैंड पर चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 200 किलो मिलावटी मावा पकड़ा। टीम ने मावा को नष्ट कराकर नमूना जांच के लिए भेजा है। शामली जनपद के कुडाना गांव निवासी मोनू मलिक और मीरहसन शामली से बड़ौत मंडी में मावा लेकर जा रहे थे। बताया कि सोमवार सुबह को टीम को शामली से बड़ौत मंडी में मिलावटी मावा ले जाने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर ही जेसीबी से मावा को मिट्टी में दबाकर नष्ट करा दिया और नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। नमूने की रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य का कहना है कि अब त्योहारी सीजन चल रहा है। खाद्य...