हाथरस, अक्टूबर 14 -- छापेमारी कर सरसों तेल और मावा का लिया सैंपल, जांच को भेजा -(A) छापेमारी कर सरसों तेल और मावा का लिया सैंपल, जांच को भेजा एसडीएम सादाबाद और एफडीए की टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर की छापामार कार्रवाई। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स द्वारा 51 अलग-अलग खाद्य पदार्थों की जांच कर मौके पर ही रिपोर्ट बताई। सादाबाद/हाथरस। पांच दिवसीय रोशनी के पर्व दिवाली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर उच्चधिकारियों के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई कर अभियान चलाया। सोमवार को भी सहायक आयुक्त टू खाद्य सुरक्षा रणधीर सिंह के निर्देशन में जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम द्वारा सरसों तेल, मावा, दूध आदि खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए खाद्य स...