सीवान, अप्रैल 30 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांवों में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाज तथा पांच पियक्कड़ों को पकड़ लिया। पकड़े गए धंधेबाज बलहां गांव के गुलाब चौधरी और चंदन चौधरी है। उनके पास से 109.2 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। जबकि चार पियक्कड़ों को भी बलहां गांव से हीं पकड़ा गया है। इसमें सहसरांव गांव के सत्येन्द्र कुमार प्रसाद, उपेन्द्र कुमार यादव, मुन्ना कुमार, मैरी सुदामा गांव के अशोक मिश्रा और माघर के नवीन कुमार चौबे शामिल हैं। सभी पकड़े गए पियक्कड़ों को पुलिस ने चालान के लिए भेजा है। जबकि मारपीट के मामले में आरोपित गजियापुर गांव के संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शराब के दोनों धंधेबाजों और मारपीट के एक आरोपित को मंगलवार को जेल भेज दिया तथा पांचों पियक्कड़ों को मजिस्ट्र...