मेरठ, जून 27 -- किठौर में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर लाखों रुपए की विक्रीत और दो प्रतिबंधित दवाइयों को बरामद किया गया है। जिन्हें सीज कर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर पियूष कुमार और प्रियंका चौधरी ने बताया कि काफी दिन से डीएम डॉ. वीके सिंह और ड्रग्स विभाग के अफसरों को किठौर के मोहल्ला खटीकान में बिना नाम और बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टरों ने टीम के साथ बताए गए मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की विक्रीत दवाइयों को बरामद किया। ड्रग इंस्पेक्टर पियूष कुमार के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना नाम नौशाद बताया। पूछताछ के दौरान नौशाद ना तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिखा पाया और ना ही लाखों रुपए की भंडारित एलोपैथिक दवाइयों ...