कटिहार, जुलाई 24 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस के गठित एक टीम के द्वारा स्थानीय बाजार स्थित बडी दुर्गा दुर्गा स्थान के पास पहुंचते ही कुछ लोग पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस के जवानों द्वारा भाग रहे लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा सभी लोगों को अपने अभिरक्षा में लेते हुए थाने लेकर आई। सभी लोगों का मशीन से जांच करने पर एक सौ तथा इससे अधिक मात्रा का अल्कोहल पाया गया। तत्पश्चात शराबियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य जांच के बाद विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी पुलिस के टीम के द्वारा पकड़े गए आठ लोगों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए बुधवार के दिन न्यायिक हिरासत कटिहा...