मोतिहारी, मई 4 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र में शंकर ढाबा के समीप 16 अप्रैल को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान बंजरिया थाना के सिंघिया हिबन माई स्थान चौक के मुन्ना राम(40) व सुगौली थाना के चिकनौटा निवासी गोलू राम(21) है । एएस पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि आरोपी ने पैसे की लेनदेन और आपसी विवाद को लेकर रामसूरत कुमार उर्फ विवेक कुमार की हत्या गमछा से गला दबाकर कर दिया। वहीं उसका शव टोटो गाड़ी से कचरे की ढेर में फेंक दिया था। बताते चलें कि चैलाहां चौक निवासी विवेक कुमार(23)धरीक्षण साह के पुत्र की हत्या ...