बिजनौर, अक्टूबर 12 -- एसडीएम सदर के नेतृत्व में दिवाली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। शहबाजपुर में निर्माणशाला में मिले 75 किलो दूषित रसगुल्ले नष्ट कराए गए। इसके अलावा मिठाइयों व मावे आदि के नमूने संग्रहित किए गए। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया, कि एसडीएम सदर रितु चौधरी के नेतृत्व में एफडीए की टीम ने सदर तहसील के मंडावर क्षेत्र में मिठाई निर्माणशाला पर छापेमार कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद खाद्य सामग्री मिल्क केक, मावा, दूध, चीनी, रसगुल्ला व बरफी का एक-एक नमूना संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। नितिन पुत्र राजपाल के यहां करीब 9 हजार रुपये कीमत के दूषित मिले करीब 75 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए गए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में अनुपम यादव व डीके वर...