गढ़वा, जून 19 -- भंडरिया। पुलिस ने बुधवार को मदगड़ी गांव के कई घरों से करीब पांच क्विंटल शराब बनाने वाला जावा महुआ को नष्ट कर दिया। साथ ही एक घर के पीछे खेत में लगाए गऐ 10 गांजा के पौधों को भी नष्ट किया गया। थाना थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदगड़ी गांव में चोरी छुपे लोग महुआ का शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं। घर के पीछे खेत में गांजा का पेड़ लगा रखे हैं। सूचना पर वह दलबल के साथ मदगड़ी गांव पहुंच गए। वहां कई घरों में महुआ शराब बनाने की तैयारी चल रही थी। उसके लिए जावा महुआ को तैयार किया जा रहा था। सभी जावा महुआ को घर से निकालकर नष्ट कर दिया गया। उस दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाले बर्तन को तोड़ दिया। साथ ही एक घर के पीछे खेत में लगी गांजा के पेड़ को भी कुल्हाड़ी से कटकर फेंक दिया।

हिंदी हिन...