कन्नौज, दिसम्बर 1 -- गुरसाहयगंज, संवाददाता। ग्राम भुरजानी में वन विभाग की टीम ने छापा मार कर एक आम के बाग का अवैध तरीके से कटान होते हुए पकड़ लिया। मामले में कोतवाली गुरसहायगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वनरक्षक कमालुद्दीन ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 28 नवम्बर को ग्राम भुरजानी में मुखराम यादव पुत्र बसन्त सिंह यादव के बाग में आम के वृक्षों का अवैध रूप से कटान की सूचना मिली। वह हमराह वन रक्षक अभिषेक तिवारी के साथ घटना स्थल पर जाकर देखा कि 14 कलमी आम के पेड़ कटे हुए पाए गए। जिसका प्रकाष्ठ मौके से ढुलान किया जा चुका था। मौके पर काटने वाला ठेकेदार फुरकान अली उन लोगों को देख कर मौके से भाग गया। मौके पर काटे गए कलमी आम के पेडो की ठूठ पाई गई। कटे हुए पेड़ की ठूठ की गोलाई की नाप करके अंकन किया गया। इसके साथ ही मौके पर कटे हुए...