महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा वन क्षेत्र के हरमंदिर खुर्द जंगल में सोमवार रात अवैध लकड़ी कटाई की सूचना पर छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके से दो बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया है। पथराव की घटना में वनरक्षक की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के अलावा पुरन्दरपुर थाना की पुलिस ने अन्य अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी फरेंदा एसके चतुर्वेदी के अनुसार सोमवार की रात करीब 10.30 बजे जब टीम मौके पर पहुंची, तो लकड़ी काटने वाले लोग फरार हो गए। तभी गांव की महिलाओं ने वन कर्मियों को घेरकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह टीम को सुरक्षित निकाला। वादी वनरक्षक राजन कुमार साहनी क...