बिहारशरीफ, मार्च 12 -- छापेमारी करने गयी उत्पाद थाने की पुलिस पर हमला,पथराव मद्य निषेध थाने के थानेदार सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव की घटना, दो उपद्रवी गिरफ्तार फोटो 12हिलसा03- हमले में जख्मी मद्य निषेध थाने के थानेदार विजय शंकर सिंह। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद थाने की पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गयी। इस दौरान जमकर पथराव किया गया। घटना में मद्य निषेध थाना के थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। घायलों में हिलसा मद्य निषेध थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अवर सहायक निरीक्षक निरंजन कुमार एव महिला सिपाही रेखा कुमारी शामिल हैं। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया। बताया...