छपरा, अक्टूबर 3 -- दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया में आर्म्स मिलने की सूचना पर आरोपी के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम से कुछ लोग उलझ गए।पुलिस को बिना छापेमारी किए ही वापस लौटना पड़ा। घटना बुधवार की है।जानकारी के अनुसार पटना कंट्रोल रूम को खिरकिया के रामनाथ राय ने सूचना दी कि उसके गांव के कुछ लोग घर पर आ धमके हैं और फायरिंग कर रहे हैं।पटना कंट्रोल रूम ने डेरनी पुलिस को इसकी सूचना दी।इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ खिरकिया पहुंचीं और पीड़ित राजनाथ राय से मिलीं।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने और आर्म्स की तलाशी करने उसके घर पहुंची।पुलिस आरोपी के घर की तलाशी लेनी चाही लेकिन आरोपी के परिजन घर सर्च नहीं करने दिए और पुलिस से ही उलझ गए।पुलिस को बैरंग वापस थाना आना पड़ा।इसके बाद थानाध्यक्ष न...